समस्तीपुर रेल मंडल के पेंशन अदालत में 13 मामले का निष्पादन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल से सेवानिवृत रेलकर्मियों के परिवाद के निष्पादन को लेकर मंथन सभाकक्ष में पेंशन अदालत 2023 आयोजित किया गया। डीआरएम आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस पेंशन अदालत में मंडल के सेवानिवृत कर्मियों एवं उनके आश्रितों के कुल 13 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
समस्तीपुर रेल मंडल से सेवानिवृत रेलकर्मियों के परिवाद के निष्पादन को लेकर मंथन सभाकक्ष में पेंशन अदालत 2023 आयोजित किया गया।#Samastipur #Railway #IndianRailway #SPJ #ECR #SamastipurRailDivision #DRM @spjdivn @ECRlyHJP @RailMinIndia pic.twitter.com/j9BFvyteTS
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 8, 2023
जिसमें तीन रेलकर्मियों को सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन संशोधन, 03 सेवानिवृत्त कर्मियों को पीपीओ निर्गत किया गया तथा अन्य परिवादों के तहत कुल 06 सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों के पक्ष में 1,84,515 रुपए का भुगतान भी किया गया। इसका संचालन सीनियर डीपीओ राजीव रंजन ने किया। मौके पर विभिन्न शाखा अधिकारियों के अलावे यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।