समस्तीपुर में अजब-गबज: मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तस्वीर लगा निवास प्रमाण पत्र के लिये दिया आवेदन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड पर हीरो-हीरोइन अथवा जानवरों की तस्वीर आ जाना पहले से खबरों में आते रहती है। लेकिन अब निवास प्रमाण पत्र पर हीरोइन की तस्वीर लगाकर आरटीपीएस काउंटर पर किसी ने आवेदन दिया है जिसका प्रखंड मुख्यालय परिसर में खूब चर्चा हो रहा है।
मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड का है जहां आरटीपीएस काउंटर पर ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर के साथ एक आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन में अभिनेत्री की तस्वीर के अलावा फर्जी नाम व पता भी अंकित है। मामले को लेकर अधिकारियों ने करवाई की बात कही है।
राजस्व अधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा कार्यालय परिसर में होता है। अगर, भूलवश भी यह आवेदन सत्यापित हो जाता तो विभाग पर गहरे सवाल खड़े होते। ऐसा किसी व्यक्ति विशेष या साइबर कैफे द्वारा जान-बूझकर किया गया है। मामले को गंभीरता से लिया गया है व वरिय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। टैक्निकल टीम के द्वारा जांच कर दोषी की पहचान की जाएगी व उसके उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकी आगे से वह ऐसा ना करे।