विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर NIC कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे निदेशक
समस्तीपुर : वरीय तकनीकी निदेशक-सह-राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार पाठक द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण का मूल उद्देश्य आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र कार्यालय की तैयारियों को परखना था।
उक्त निरीक्षण के क्रम में राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा डीएम रोशन कुशवाहा से भी मुलाकात की गई, जिसमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र कार्यालय के तकनीकी सहयोग से संचालित विभिन्न आईसीटी प्रोजेक्ट एवं आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 से संबंधित कार्यों के प्रगति पर चर्चा की गई।
डीएम व राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को ससमय दिये जा रहे सभी आवश्यक तकनीकी सहयोग हेतु जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्ण की सराहना की गई एवं उन्हें आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर सभी आवश्यक तकनीकी तैयारी ससमय करने हेतु निदेशित किया गया।
राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी, बिहार द्वारा कार्यालय निरीक्षण के उपरान्त प्रेस वार्त्ता भी की गई। जिसमें उन्होनें विस्तार से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के आगामी कार्य योजना पर चर्चा की एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी सहयोग से संचालित विभिन्न आईसीटी प्रोजेक्ट यथा- ई-ऑफिस, जन शिकायत पोर्टल, स्वच्छ बिहार पोर्टल, परिमार्जन, ई-म्युटेशन, इत्यादि पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। प्रेस वार्त्ता के अंत में उन्होनें वर्त्तमान समय में तेजी से बढ़ते साईबर क्राईम से आम जनमानस के बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्ण के अलावे आईटी प्रबंधक आशुतोष कुमार, नेटवर्क इंजीनियर अम्बरीश आनन्द, अजय कुमार, कार्यपालक सहायक राजन कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार, संजीत राम, कार्यालय परिचारी दिनेश राम इत्यादि उपस्थित थे।
वीडियो :