समस्तीपुर: बेटी की शादी से पहले घर से लाखों रूपए के जेवर व नगद चुराने वाले तीन चोर को पुलिस ने पकड़ा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर में गुरुवार की रात हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। घटना के दिन ही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था, जिसकी पहचान महमदपुर निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई थी। पूछताछ के बाद उसी युवक के निशानदेही पर पुलिस ने विक्की पासवान एवं कुन्दन दास को गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों के बताए जगहों से पुलिस ने घर से चोरी की गई जेवर एवं कपड़े आदि बरामद कर लिया। लेकिन नगद राशि का पता नहीं चला।
बताते चलें की अपने बेटी का शगुन लेकर हाजीपुर सपरिवार गये महमदपुर निवासी सेत राम चौधरी के घर का वेंटिलेशन तोड़कर गुरुवार की रात तीनों ने एक लाख नकद एवं तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी।
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: बेटी की लग्न को लेकर परिवार गया हुआ था हाजीपुर, चोरों ने बंद घर से 3 लाख के जेवर व 1 लाख नकदी उड़ाए




