कल रविवार को होने वाले 68वीं BPSC संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संबंध में DM ने की समीक्षा

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह के द्वारा 68वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं मैट्रिक परीक्षा आयोजन के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केंद्रों पर कल 12 फरवरी रविवार को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीपीएससी की परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से शुरू हो जायेगा एवम पूर्वाह्न 11.00 बजे तक ही छात्रों का प्रवेश हो पाएगा। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद किसी भी छात्र का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नही हो पाएगा।

परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर परीक्षा केंद्र में नही जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में संस्थान की अपनी घड़ी रहेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है। सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। जिले में बीपीएससी परीक्षा के कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

new file page 0001 1

यह परीक्षा 12 बजे से 2 बजे दिन तक एकल विषय सामान्य अध्ययन के लिए ली जाएगी। इसमें 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। बताया गया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधकारी, जोनल व सुपर जोनल अधिकारी व दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है।

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published.