वारिसनगर में दरवाजे पर सो रहे व्यक्ति को मारी गोली, आज होनी थी जख्मी के बेटी की शादी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दरवाजे पर सो रहे एक अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान मो. शकील के रूप में हुई है। मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। घटनास्थल से परिजनों ने एक खोखा भी बरामद किया है। घटना के संबंध में जख्मी का बताना है कि आज उसकी बेटी की शादी होनी है और इसी को लेकर रात शादी की रस्म अदा की जा रही थी।
रस्म पूरी होने के बाद अगले सुबह जब वह दरवाजे पर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुका था। आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हालांकि घटना के पीछे का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।