विभूतिपुर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई के विरोध में पुलिस और पब्लिक के बीच हुई जमकर झड़प
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर चौक से आबकारी विभाग के द्वारा एक घर में छापेमारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से हाथापाई भी हुई है। बताया गया है कि जब दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर पुलिस गाड़ी जाने को तैयार हुई तभी आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस की गाड़ी को घेर लिया गया। वहीं इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इसके बाद भीड़ नियत्रंण के लिए और भी पुलिस बल को बुलाया गया। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भी चटकानी पड़ी। बताया गया कि यहां से शराब भी बरामद की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान दो लोगों को हिरासत में लिये जाने पर आरोपी पक्ष द्वारा झड़प हुई। सूचना मिलने पर मामले को शांत कराकर उत्पाद विभाग की टीम को भेजा गया। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम दो लोग को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है।