समस्तीपुर के नये SP विनय तिवारी के बारे में जानें सब कुछ, कर्ज लेकर पिता ने पढ़ाया था…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। समस्तीपुर समेत कई जिले के SP बदल दिये गये है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी बनाया गया है, वहीं समस्तीपुर के एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है। IPS विनय तिवारी बिहार के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। बता दे कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में विनय तिवारी को जांच के लिए बिहार के मुंबई भी भेजा गया था, उस समय वे काफी चर्चा में रहे थे।
कौन हैं विनय तिवारी :
विनय तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं। वह साल 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जन्मे विनय तिवारी के पिता एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बेटे की शिक्षा के लिए दिन रात खेतों में काम किया। इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले विनय तिवारी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान के कोटा चले गए। जिसके बाद प्रतिष्ठित IIT-BHU में दाखिला पाने में सफल रहे।
वहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। अपनी ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के दौरान, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया। फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए वह दिल्ली चले गए। अपने फेसबुक पेज पर अपने अनुभवों को शेयर करते हुए, तिवारी ने लिखा कि ‘वह शुरू में पढ़ाई में रुचि नहीं रखते थे। वह खुद को भविष्य में फाइनेंशियली सिक्योर करना चाहते थे, जिसकी वजह से यूपीएससी की ओर उनकी रुचि बढ़ने लगी थी।’
विनय तिवारी ने कहा, ‘उनके पिता ने उन्हें सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित किया करते थे। उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए कर्ज भी लिया था। जिसके बाद उन्होंने पिता के संघर्ष को देखते हुए अपनी सारी मेहनत परीक्षा पास करने में लगा दी थी।’
देखिये ट्रांसफर की पूरी लिस्ट:
अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं। प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को BMP5 का समादेष्टा बनाया गया है। आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है। कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी। सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है।
वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।