राहुल-खरगे से मिले बिना पटना लौटे तेजस्वी; कहा- महागठबंधन में सीट बंटवारा 1-2 दिन में
बिहार चुनाव को लेकर महाठबंधन में सीट बंटवारा अभी तक लटका हुआ है। सोमवार को देर रात नेता प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बिना मिले ही दिल्ली से पटना आ गए। दिल्ली में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम के आवास पर तेजस्वी और कांग्रेस नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई। कांग्रेस की ओर से वेणुगोपाल, कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम और शकील अहमद खान मौजूद थे। वहीं आरजेडी से तेजस्वी यादव और संजय यादव मौजूद रहे। इस दौरान सीटों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
तेजस्वी के पटना रवाना होते ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंच गए। वहीं पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बहुत जल्द सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे। अगले एक- दिन में इसकी घोषणा कर देंगे। उन्होने दोहराया कि हम बिहार जीतने जा रहे हैं। महागठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है, और 14 नवंबर से बिहार में बेरोज़गारी जैसे मुद्दों का समाधान शुरू हो जाएगा। सीट बंटवारे की घोषणा भी जल्द करेंगे।

