निर्वाचन तैयारी में तेजी लाने का निर्देश, फॉर्म-18 व 19 की रिपोर्ट शीघ्र भेजने का आदेश

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अब पूरी तेजी पकड़ ली है। निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों (CO) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन संबंधी फॉर्म-18 और फॉर्म-19 की स्थिति पर अद्यतन रिपोर्ट तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड स्तर पर नामनिर्दिष्ट पदाधिकारियों के पास अब तक प्राप्त फॉर्मों की संख्या ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों में स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए। यह प्रतिवेदन शीघ्र तैयार कर भेजना आवश्यक है ताकि आयुक्त महोदय को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

श्री कुमार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराना प्रशासनिक पारदर्शिता और चुनाव की निष्पक्षता के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि फॉर्म-18 और फॉर्म-19 का संकलन निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। इनके माध्यम से डाक मतपत्र (Postal Ballot) और सेवा मतदाताओं (Service Voter) से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होती हैं। जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड व अंचल अधिकारियों से निर्देशों का तात्कालिक अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि विधानसभा चुनाव की तैयारियां समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से पूरी की जा सकें।







