‘कुछ तो शर्म कर लो’, पटना मेट्रो शुरू होते ही हफ्ते भर के अंदर गुटखे की पीक से रंगी दीवारें; वायरल वीडियो देख भड़के लोग

मुंह में गुटखा भरकर घूमने वालों की जगह-जगह पीक मारने की आदत होती है। ऐसी स्थिति में जब मुंह में पान-मसाला ओवरलोड हो जाता है, तो लोग कही भी थूक देते हैं। पहले तो पान मसाला खाना ही गलत है और यह स्वास्थय के लिए भी हानिकारक होता है। लेकिन अगर कोई गुटखा खा भी रहा है, तो उसे थूकने का एक नियमित स्थान होता है।
ये नहीं कि जहां मन किया पीक मार दिया। मगर इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जहां अभी नई-नई शुरू हुई पटना मेट्रो में कुछ लोगों ने जगह-जगह पीक मारकर स्टेशन को गंदा कर दिया है। महज मुट्ठी लोगों की ऐसी हरकतों की वजह से ही कही न कही कुछ बुद्धजीवी पूरे शहर और राज्य को जज करने लगते हैं। ऐसे में उन कुछ लोगों को भी अपनी हरकतों में सुधार करना चाहिए।

पटना में उद्घाटन हुए नए मेट्रो स्टेशन की हालत इस वायरल वीडियो में देखी जा सकती है। क्लिप की शुरुआत मेट्रो की पटरियों से होती है, जहां गुटखे की पीक के निशान साफ देखे जा सकते हैं। जबकि मेट्रो स्टेशन की दीवारो को भी गुटखे की पीक से रंग दिया गया है। वहीं सीढ़ियों से लेकर कोने-कोन तक गुटखा थूका हुआ देखा जा सकता है।

जिसे लेकर अब यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर सवाल उठा रहे हैं। बताते चले कि 6 अक्टूबर 2025 को ही पटना मेट्रो का उद्घाटन किया गया था। जिसे मंगलवार से आम यात्रियों के लिए शुरू किया गया था। वहीं पटना मेट्रो का पहला चरण न्यू आइएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के बीच ऑपरेट होगा। जिसका किराया मिनिमम 15 और मैक्सिमम 30 रुपये तय किया गया है।





