समस्तीपुर में फायर क्रैकर्स गोदाम के निरीक्षण में पाया गया 1.27 करोड़ का स्टॉक डिफरेंस, 7 लाख का टैक्स किया भुगतान
समस्तीपुर : वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर आयुक्त के निर्देशानुसार जीएसटी (GST) अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चीनी मिल चौक, समस्तीपुर अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निरीक्षण समस्तीपुर अंचल के पदाधिकारियों के दल द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतिष्ठान मुख्य रूप से फायर क्रैकर्स (Firecrackers) का व्यवसाय करती है। निरीक्षण के क्रम में व्यवसायी के गोदाम में भंडारित समस्त माल का भौतिक सत्यापन किया गया तथा जांच के क्रम में कुल एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 796 रुपए मूल्य का स्टॉक डिफरेंस पाया गया।
निरीक्षण के दौरान व्यवसायी के द्वारा टैक्स सात लाख रुपए भुगतान किया गया। निरीक्षण पदाधिकारियों के दल में राज्य कर उपायुक्त अमित कुमार, राज्य कर उपायुक्त दिव्य प्रकाश, राज्य कर सहायक आयुक्त सरिता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त शामिल थे। समस्तीपुर के अंचल प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह द्वारा बताया गया विभाग की नजर डिफॉल्ट टैक्सपेयर्स और एसजीएसटी (SGST) कैश में नहीं भुगतान करने वालों पर है। बकाएदारों करदाताओं को संदेश देना है कि बकाया कर का भुगतान करें। साथ ही करदाता से निवेदन है कि जीएसटी (GST) कटौती का लाभ ग्राहक को दे।

