अब हर गांव से निकलेंगे वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी, बिहार में देश की सबसे बड़ी रूरल लीग का आगाज! यहां करें रजिस्टर
अब बिहार से एक वैभव सूर्यवंशी नही बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे क्योंकि अब बिहार के गांव-गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देकर बड़े मैचों के लिए तैयार किया जायेगा. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खास पहल की शुरुआत की गई है.
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से “बिहार रूरल लीग” का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया, “इस लीग के माध्यम से हम न केवल प्रतिभा की खोज करेंगे, बल्कि उन्हें ट्रेनिंग, गाइड और पहचान भी देंगे.” किक्रेट में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए ये बढ़िया मौका है जहां उन्हें एक मंच मिलेगा और प्रतिभा साबित करने पर मौका भी.
क्या है बिहार रूरल लीग?
बिहार रूरल लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो छुपे हुए टेलेंट को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करती है. यह वैसे खिलाड़ियों को मंच देती है जो किसी कारणवश अबतक मुख्यधारा के क्रिकेट से नहीं जुड़ सके हों. इस लीग का मकसद राज्य के कोने-कोने से क्रिकेट टैलेंट को खोजकर सामने लाना और उन्हें ट्रेनिंग देकर भविष्य का वैभव सूर्यवंशी जैसा खिलाड़ी बनाना है.
इस लीग में लगभग 10,000 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस लीग के जरिए पंचायत, स्कूल-कॉलेज और ब्लॉक स्तर से टैलेंट को खेलने का मौका दिया जायेगा. 13 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकेंगे.
हर जिले से 16 टीमों का होगा गठन
हर जिले में 16 टीमों का गठन के लिए टैलेंट हंट होगा. हर जिले में 15 मैच यानी कुल 570 मैच होंगे. फाइनल में एक सेलिब्रिटी, एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और ब्रांड एम्बेसडर शामिल होंगे. जिलों की विजेता टीमों से सुपर लीग के लिए 38 टीमों का गठन किया जायेगा. सुपर लीग में 79 मैच खेले जाएंगे. कुल 649 मैचों के आयोजन करने की तैयारी है.
करना होगा रजिस्ट्रेशन
ये लीग उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने अभी तक राज्य या जिला स्तर पर किसी भी आधिकारिक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 तय की गई है. इच्छुक खिलाड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociation.com के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं.
सीधे इस लिंक – https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc4z72id9910ovD_0hgjwdXpdGT7BZgUXDBfClHnAHpswnFug/viewform पर क्लिक कर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इसमें वैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते हैं जो पहले से बिहार क्रिकेट संघ या किसी जिला क्रिकेट संघ में रजिस्टर्ड हैं और BCA डोमेस्टिक या BCCI डोमेस्टिक में खेलते हैं. ये मौका उनके लिए नहीं है.