एसटीएफ ने अवैध हथियार कारोबारी को देशी कट्टा व पिस्तौल के साथ दबोचा
समस्तीपुर : एसटीएफ व नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते एक शातिर चोर व हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया है। यह कारवाई नगर थाना क्षेत्र के बनारस स्टेट कैंपस, मगरदही में की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ द्वारा छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार हथियार कारोबारी की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र रमैया निवासी रामानंद राय के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान पता चला की यह पेशेवर चोर भी है, इसके द्वारा बाइक चोरी एवं अवैध हथियार का कारोबार भी किया जाता है। गिरफ्तार बदमाश का पहले से अपराधिक इतना रहा है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।