पटोरी में 9 साल के बच्चे की पोखर में डूबकर मौ’त, पैर फिसलने के कारण हुई घटना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी में सोमवार की शाम पोखर में डूबकर एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र पासवान के पुत्र नमन कुमार पासवान (9 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव की है। घटना की सूचना के बाद गांव के लोगों ने शव को पोखर से बाहर निकाला। ग्रामीण पवन पासवान ने बताया कि नमन कुमार गांव के ही कुछ बच्चों के साथ पोखर की ओर शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो पोखर में डूब गया।
इसके बाद पास में मौजूद बच्चों ने गांव में सूचना दी, लेकिन जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचते तब तक बच्चे की डूब कर मौत हो गई थी। काफी प्रयास के बाद बच्चे का शव पोखर से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि पोखर जेसीबी से मिट्टी काटने के कारण काफी गहरा हो गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।