बिहार: खुद के नाम पर 21 पॉलिसी, पति-ससुर के नाम पर 9… सबको मरा बता महिला ने LIC से ठगे 32 लाख
बिहार में एक महिला ने खुद को मृत घोषित कर एलआईसी से 32 लाख रुपए का क्लेम लिया. इतना ही नहीं महिला ने खुद के साथ पति और ससुर को भी मृत घोषित कर 32.35 लाख रुपए निकाल लिए . मामला गया जिले का है यहां एलआईसी शाखा वन की महिला एजेंट ने एलआईसी को 32 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया है. महिला जिले के वजीरगंज की रहने वाली है. मामला सामने आने के बाद वह फरार बताई जा रही हैं. दरअसल गया जिले के वजीरगंज की रहने वाली एक एलआईसी एजेंट गुड़िया कुमारी गुप्ता ने खुद के नाम पर और पति और ससुर के नाम पर 33 बीमा करवाया था. इसमें 21 पॉलिसी महिला ने खुद के नाम पर जबकि पति इंद्रसेन कुमार के नाम पर 09 और ससुर मुन्नीलाल के नाम पर 3 पॉलिसी थे.
इसके बाद महिला ने पति और ससुर के जीवित रहने के बाद भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ ही खुद को भी महिला ने मृत घोषित कर 32.35 लाख रुपए LIC से भुगतान करा लिए.
शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराया मामला
गुड़िया कुमारी गुप्ता ने जाली दावा प्रपत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर फर्जी तरीके से मृत्यु दावा का भुगतान करवा लिया जबकि वह जीवित है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एलआईसी शाखा वन के वरीय शाखा प्रबंधक को एक अज्ञात ई-मेल मिला. मेल में गुड़िया कुमारी गुप्ता के द्वारा किए गए जालसाजी के बारे बताया गया था. शाखा प्रबंधक ने महिला के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है.
शाखा प्रबंधक ने थाने में दिए लिखित शिकायत में कहा है कि 24 अगस्त 2023 को उन्हें एक अज्ञात ई-मेल मिला. मेल से मुझे पता चला कि हमारे कार्यालय में काम करने वाली एक महिला एजेंट ने गलत तरीके से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की निकासी की है. महिला ने जिन व्यक्तिों को मृत क्लेम किया है वे सभी जीवित हैं.
पुलिस ने LIC से मांगी है रिपोर्ट
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है. मामले की अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर रानी बबीता ने बताया कि गलत प्रमाणपत्र के जरिए पैसे निकालने का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में एलआईसी के संबंधित शाखा से जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.