तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले की आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई, अनुष्का संग फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पहली हियरिंग
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से डायवोर्स मामले में आज यानी गुरुवार को पटना के कोर्ट में सुनवाई होनी है। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट में ये सुनवाई होगी।
अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव के रिलेशनशिप और फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद ये पहली सुनवाई है। इस वजह से सबकी निगाहें इस सुनवाई पर टिकी है।
कुछ दिन पहले खुद ऐश्वर्या ने भी मीडिया के सामने आकर लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। दरअसल लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही परिवार से भी बाहर करने की घोषणा की है।
वहीं, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से न्याय की मांग की है। यही वजह है कि इस बार की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐश्वर्या के वकील अनुष्का-तेजप्रताप मामले को किस तरह से कोर्ट के सामने रख पाते हैं, इस पर खास तौर से सभी की नजर है।
साल 2018 में हुई थी शादी
तेज प्रताप-ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। दोनों परिवारों का घराना राजनीतिक है। तेजप्रताप लालू प्रसाद के बेटे हैं, जबकि ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की बेटी है। शादी के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया, लेकिन वह हार गए।
2019 में ही ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींचकर मारा है, राबड़ी आवास में गार्ड ने भी मुझे मारा है। राबड़ी देवी ने मेरा फोन छीन लिया। मां-बाप को जलील कर रहे हैं। इसके बाद चंद्रिका राय,उनकी पत्नी दल-बल के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंच गए थे। उसके बाद से ही मामला बढ़ता गया और डायवोर्स तक पहुंच गया।