पटना में गंगा स्नान के दौरान समस्तीपुर का छात्र डूबा, NEET की करता था तैयारी
समस्तीपुर/पटोरी :- पटना में रहकर एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहे पटोरी के छात्र विवेक राज (18 वर्ष) की मौत पटना के एलसीटी घाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूब जाने से हो गई। उसकी लाश बुधवार को एसडीआरएफ की मदद से गंगा से निकाली गई।
विवेक राज पटोरी के पुराने शिक्षक एवं वर्तमान में पटोरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवरामा में एचएम जगजीवन राम का पुत्र था। विवेक की मां कृष्णा कुमारी भी वैशाली जिले के बिदुपुर में शिक्षिका हैं। पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन के मूल निवासी जगजीवन राम का पुत्र विवेक वर्तमान में पटना में रहकर एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था।
मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे वह अपने चार अन्य मित्रों के साथ पटना के एलसीटी घाट पर गंगा में नहाने गया था। स्नान के क्रम में सभी साथी गहरे पानी में चले गए। इससे पांचों छात्र डूबने लगे। लोगों ने तीन छात्रों को बचा लिया परंतु पटोरी के विवेक राज एवं मधुबनी के अभिनव राज को नहीं बचाया जा सका। 15 घंटे के अथक प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को विवेक का शव एलसीटी घाट से बरामद किया। वहीं एसडीआरएफ की टीम अभिनव को गंगा में तलाश रही है।
बता दें कि सभी मंगलवार की शाम एलसीटी घाट पर स्नान करने गए। नहाते हुए सभी हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने सभी को डूबते देखा और किसी तरह तीन को बचाया। विवेक और अभिनव डूब गए।