पटना में बड़ा रेल हादसा टला, मेमू ट्रेन की बोगी में फंसी बाइक, मची अफरा-तफरी; यात्रियों ने कहा-लगा पलट गई
राजधानी पटना में बीती रात पटना के नत्थूपुर यादव चक इलाके में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. परसा बाजार से पटना जंक्शन जा रही गया-पटना मेमू ट्रेन (संख्या 63258) अचानक तेज झटके के साथ रुक गई. ट्रेन के रुकते ही जोरदार आवाज सुनाई दी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. डर के मारे कई यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. कुछ यात्रियों को लगा कि ट्रेन अब पलटने वाली है. मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की सांसें भी फूल गईं. एक यात्री ने कहा, “ऐसा लगा कि ट्रेन पलट जाएगी.”
यह घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र के नत्थूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक अवैध तरीके से रेल ट्रैक पार करने की कोशिश में ट्रेन के नीचे फंस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोगी को नुकसान पहुंचा. ट्रेन चालक की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया. चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई. बाइक को बोगी के नीचे से निकालने में रेलवे कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
लोगों ने कहा- ऐसा लगा ट्रेन पलटने वाली है
एक यात्री ने बताया कि “मैं पहली बोगी में बैठा था. अचानक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन तेज झटके के साथ रुकी. डर लगा कि कहीं कुछ बड़ा हादसा न हो जाए. बाहर निकलकर देखा तो बाइक ट्रेन के नीचे फंसी थी.” अन्य यात्रियों ने भी हादसे के दौरान डर और भगदड़ का माहौल बताया. कुछ ने कहा कि उन्हें लगा कि ट्रेन पलटने वाली है. RPF और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बाइक हटाने के बाद रवाना की गई ट्रेन
बाइक को हटाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस घटना ने अवैध रेलवे क्रॉसिंग की समस्या को फिर से उजागर कर दिया. लोगों का कहना है कि नत्थूपुर जैसे इलाकों में ऐसी क्रॉसिंग पर सख्ती की जरूरत है. रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे. ट्रेन को हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.