पटना की सड़कों पर लिट्टी चोखा बनाते दिखे सोनू सूद: एक्टर बोले- बगल में मैं भी खोलूंगा दुकान, दुकानदार की तारीफ भी की
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पटना में लिट्टी चोखा का आनंद लेते देखे गए। दरअसल अभिनेता एक कार्यक्रम के दौरान पटना पहुंचे थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील शेयर किया जिसमें वह ‘पुरानी लिट्टी की दुकान’ नाम के स्टॉल पर दुकान के मालिक के साथ लिट्टी चोखा बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस रील में वह दुकान के मालिक मोती के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं। वह दुकान के मालिक का हाल-चाल पूछ रहे हैं और साथ में यह भी पूछ रहे हैं कि उनके घर में कौन-कौन है? इस सवाल का जवाब मोती देखते हुए कहता है कि उसके घर पर उसकी बीवी और बाल बच्चे हैं।
इसके बाद सोनू सूद लिट्टी बनाने में लग जाते हैं और मोती से हंसते हुए बोलते हैं कि अगर वह उनसे अच्छे लिट्टी बनाने लगे तो उनकी दुकान ज्यादा बढ़िया चलेगी। फिर वह दुकानदार से पूछते हैं कि क्या वह उनके बाजू में अपनी दुकान खोल ले, क्या वह उनसे कंपटीशन करेंगे? इस पर दुकानदार भी हंसकर हां बोल देता है।
सोनू सूद ने बनाई लिट्टी
इस वीडियो में सोनू सूद आटे की लोई बनाते हैं और उसमें सत्तू भरकर उसे आकार देते हैं। इसके बाद वह प्लेट में लिट्टी और चोखा को परोसते हुए नजर आ रहे हैं। परोसने के बाद वह खुद अपने हाथों से दुकानदार को लिट्टी भी खिलाते हैं और साथ ही साथ दुकानदार मोती के हाथ से लिट्टी भी खाते हैं। उनसे पूछते हैं कि रोज उनकी दुकान पर कितनी लिट्टी बिक जाती है? इस पर दुकानदार बोलता है कि रोज की कोई गारंटी नहीं है मगर अभी थोड़ा कम ही बिक्री हो रही है। तब सोनू सूद बोलते हैं कि चलो मैं तुम्हारी ज्यादा प्लेट बिकवा देता हूं। अभिनेता दुकानदार से मजाक करते हुए पूछते हैं कि जिस हिसाब से उनकी दुकान का नाम है उतने पुराने तो वह लगते भी नहीं है। इस पर दुकानदार मोती बोलता है कि उसके दुकान के करीब 7-8 साल हो गए हैं और वह अपने दुकान पर लिट्टी 20 रुपए में बेचता है।