समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: पिछली बार 60 फीट लंबा लोहे का पुल चुरा लिया था, इस बार ट्रैक्टर और मशीनें लूट ले गए अपराधी

एक बार फिर से बिहार के रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां अपराधियों ने फिर एक पुल पर धावा बोल दिया. दरअसल कुछ महीने पहले ही इसी इलाके के नासरीगंज में चोरों ने नहर पर बने लोहे के पुल को चुरा लिया था. लेकिन, इस बार तो जबरन ट्रैक्टर और मशीनें भी लूट कर ले गए. मिली जानकारी के अनुसार अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी के पास पुल निर्माण के बेस कैंप पर दर्जनभर से अधिक अपराधियों ने हथियार के साथ धावा बोला और मजदूरों को बंधक बनाकर पुल निर्माण के सारा सामान जबरन लूट लिया.

इस दौरान चोर अपने साथ तीन ट्रैक्टर तथा बाइक लेकर चले गए. बताया जाता है कि पुल के स्लैब की ढलाई का काम होना था. इसके लिए साइट पर 200 से अधिक लोहे के प्लेट, कई वेल्डिंग मशीन, गैस कटर मशीन, 4 सिलेंडर रखे थे. अपराधियों ने इन सामानों को लूट लिया, साथ ही मजदूरों के पास के रुपए भी छीन लिए और सामान को ट्रैक्टर में लादकर जबरन भाग निकले.

IMG 20220723 WA0098

दर्जन भर अपराधियों ने 22 मजदूरों को बनाया बंधक

बता दें,  इस दौरान कुल 22 मजदूर कार्यरत थे. लेकिन, अपराधियों का दुस्साहस देखिए कि एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बेस कैंप में खरी ट्रैक्टरो में डीजल भी करवाया. बताया जाता है कि बाइक का पेट्रोल खत्म होने के कारण बक्सर केनाल मेन नगर पर बाइक को छोड़ दिया. जबकि सारा सामान साथ लेकर चलते बने.

IMG 20220728 WA0089

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी ने पुलिस को दी सूचना

एनके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी मधुबनी जिला के बेनीपट्टी निवासी संतोष सहनी ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पहले कंपनी के संचालक सनी कुमार को दिया तथा मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में बताया गया है कि अपराधियों ने मजदूरों एवं केयर टेकर के साथ मारपीट भी की है. साथ ही कंपनी के सामानों के अलावे मजदूरों के पॉकेट से भी नगदी छीन लिया गया है.

JPCS3 01

इस वारदात की सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है. बंधक बनाए गए मजदूरों से पूछताछ की गई है. बताया जाता है कि लूट कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर में जीपीएस लगी हुई थी. जिसका लोकेशन भी ट्रैक किया जा रहा है. साथ ही आसपास के कबार दुकानों एवं गैरेज पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस इस घटनाक्रम को एक चुनौती मान कर अनुसंधान में लग गई है.

IMG 20211012 WA0017

नासरीगंज में चुरा लिया था 60 फीट लंबा लोहे का पुल

बता दें, इसी साल मई महीना के प्रथम सप्ताह में चोरों ने ग्रामीणों को झांसा देकर 60 फीट लंबा पूरा ब्रीज़ चुरा लिया था. उस पुल की चोरी करने में चोरों को दो दिन से अधिक का समय लगा था. कई गैस कटर मशीन लगाकर रात दिन काम करने के बाद 500 टन वजनी पूरा लोहे के पुल के ढांचा को गाड़ियों पर लाद कर चोर रफूचक्कर हो गए थे. जिस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन इस ताजा मामले ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिया है कि इलाके में किस तरह से अपराधी दुस्साहस पूर्ण वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

1 840x760 1IMG 20220928 WA0044Banner 03 01IMG 20220915 WA0001IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074