तेजस्वी बोले-अतीक जी का नहीं…कानून का जनाजा निकला, हत्या को बताया स्क्रिप्टेड मर्डर
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को बिहार के उपमुख्यमंत्री ने स्क्रिप्टेड मर्डर बताया है। तेजस्वी बोले- यूपी में अतीक जी का नहीं, कानून का जनाजा निकला है। उन्होंने कहा कि हत्यारा, हत्यारा होता है, इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए। पुलिस कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़े करता है। यूपी में पुलिस की कस्टडी में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये दुखद है। अपराधियों का सफाया मतलब उनको मारना नहीं है। सजा देने के लिए कोर्ट है, कानून है।
देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ है- तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे। जहां यूपी में पुलिस कस्टडी में हुई हत्या को लेकर कहा कि जो भी लोग अपराधी हैं, हम लोगों को उनसे कोई सहानुभूति नहीं है। लेकिन इस देश में कानून है। अपराध का खात्मा होना चाहिए, उसके लिए कानून और संविधान है, कोर्ट है।
हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
लॉ-एंड-ऑर्डर पर सोचना चाहिए- नीतीश कुमार
पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस कस्टडी में मौत दुखद है। ऐसा कहीं होता है क्या कि कोई प्रेस वाला आया और मार दिया। इस पर एक्शन होना चाहिए। कोई भी इस तरह से मार दे, ये सही नहीं है। अपराधी था तो उसकी सुरक्षा के लिए रहना चाहिए था। यूपी सरकार को लॉ-एंड-ऑर्डर पर सोचना चाहिए।
देश संविधान से चलता है। कोर्ट सजा पर फैसला करेगी। अपराधियों का सफाया मतलब उसे मारना नहीं होता। कोई बीमार है, उसे इलाज के लिए लाते हैं और गोली मार दी जाती है।