समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के गवर्नर विश्वनाथ आर्लेकर ने जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को हटाया, शनिवार को पूर्णिया में सीनेट मीटिंग

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सख्त कदम उठाने की बात कही थी। और कुछ दिनों बाद ही पहली कार्रवाई उसी विश्वविद्यालय में देखने को मिली। शुक्रवार को राजभवन ने रवि प्रकाश ‘बबलू’ को रजिस्ट्रार के पद से हटा दिया। एक माह पूर्व तक बबलू दो विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। वे मगध विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलसचिव थे।

जेपीयू के रजिस्ट्रार रवि प्रकाश की छुट्टी

राज्यपाल के प्रमुख सचिव आरएल चोंगथू ने जेपीयू के कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि रवि प्रकाश ‘बबलू’ को प्रशासनिक और शैक्षणिक हित में तत्काल प्रभाव से कुलसचिव के पद से मुक्त किया जा रहा है। नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति तक विश्वविद्यालय एक वैकल्पिक व्यवस्था करे। जेपीयू की कार्रवाई ने पहले ही दिखा दिया है, कि राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में राज्य के संकटग्रस्त उच्च शिक्षा संस्थानों में अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं। शनिवार को राज्यपाल पूर्णिया विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

new file page 0001 1

अर्लेकर ने दिया था सख्त संदेश

अर्लेकर ने इस महीने की शुरुआत में अपने पूर्ववर्ती द्वारा नियुक्त या स्थानांतरित किए गए सभी रजिस्ट्रारों के कामकाज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर विश्वविद्यालय हलकों में खलबली मचा दी थी। उन्होंने जेपीयू की सीनेट बैठक की अध्यक्षता करने की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया। इस दौरान उन्होने कठोर संदेश देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होने कहा था किअराजकता और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मजबूत उपायों की आवश्यकता है। परिसरों और उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन सुनिश्चित करें, हालांकि इससे कुछ लोगों को निराशा हाथ लग सकती है।

1 840x760 1

विश्वविद्यालयों को दुरुस्त करना मकसद

राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अर्लेकर के पास सभी विश्वविद्यालयों का दौरा करने की योजना तैयार थी और जहां भी आवश्यकता होगी, कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा, उनका एकमात्र उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों को ठीक करना है।

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230301 WA0084 01

Post 193 scaled

20201015 075150