बिहार के गवर्नर विश्वनाथ आर्लेकर ने जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को हटाया, शनिवार को पूर्णिया में सीनेट मीटिंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सख्त कदम उठाने की बात कही थी। और कुछ दिनों बाद ही पहली कार्रवाई उसी विश्वविद्यालय में देखने को मिली। शुक्रवार को राजभवन ने रवि प्रकाश ‘बबलू’ को रजिस्ट्रार के पद से हटा दिया। एक माह पूर्व तक बबलू दो विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। वे मगध विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलसचिव थे।
जेपीयू के रजिस्ट्रार रवि प्रकाश की छुट्टी
राज्यपाल के प्रमुख सचिव आरएल चोंगथू ने जेपीयू के कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि रवि प्रकाश ‘बबलू’ को प्रशासनिक और शैक्षणिक हित में तत्काल प्रभाव से कुलसचिव के पद से मुक्त किया जा रहा है। नए रजिस्ट्रार की नियुक्ति तक विश्वविद्यालय एक वैकल्पिक व्यवस्था करे। जेपीयू की कार्रवाई ने पहले ही दिखा दिया है, कि राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में राज्य के संकटग्रस्त उच्च शिक्षा संस्थानों में अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं। शनिवार को राज्यपाल पूर्णिया विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
अर्लेकर ने दिया था सख्त संदेश
अर्लेकर ने इस महीने की शुरुआत में अपने पूर्ववर्ती द्वारा नियुक्त या स्थानांतरित किए गए सभी रजिस्ट्रारों के कामकाज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर विश्वविद्यालय हलकों में खलबली मचा दी थी। उन्होंने जेपीयू की सीनेट बैठक की अध्यक्षता करने की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया। इस दौरान उन्होने कठोर संदेश देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होने कहा था किअराजकता और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मजबूत उपायों की आवश्यकता है। परिसरों और उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन सुनिश्चित करें, हालांकि इससे कुछ लोगों को निराशा हाथ लग सकती है।
विश्वविद्यालयों को दुरुस्त करना मकसद
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अर्लेकर के पास सभी विश्वविद्यालयों का दौरा करने की योजना तैयार थी और जहां भी आवश्यकता होगी, कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा, उनका एकमात्र उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों को ठीक करना है।