बिहार में आज भी दिखेगा मौसम का कहर , इन जिलों में आंधी-पानी व ओला के आसार, ठनके से रहें सतर्क
बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी पश्चिमी हवाओं की वजह से मौसम ने अपना रंग बदल लिया. शुक्रवार को अलसुबह आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने उत्तर बिहार के कई जिलों में तबाही मचाई. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. वहीं ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की जान भी चली गयी जबकि कई लोग जख्मी भी हुए. आज शनिवार को भी पटना समेत 23 जिलों में ओला और आंधी-पानी के प्रबल आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
बिहार के 23 जिलों में आज शनिवार को आंधी-पानी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी है. आगामी 20 मार्च तक बारिश और ठनके के आसार बने हुए हैं. पटना के अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, गया, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी है.
ठनके ने ली जान, आंधी-पानी से किसान तबाह
बता दें कि तेज आंधी-पानी और ओला गिरने से तिरहुत प्रमंडल के जिलों को अधिक नुकसान पहुंचा. मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी जिले अधिक प्रभावित रहे. गोपालगंज व मधुबनी में ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को जिलों में आंधी-पानी और ओला गिरने की आशंका है. ओला गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. छिटपुट बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट 20 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी.
पटना का मौसम
शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह 10 बजे तक आंशिक बादल छाये रहे और दिन भर ठंडी हवाओं का प्रवाह पांच से 10 किमी प्रति घंटे की गति से बना रहा. दोपहर में जाकर मौसम साफ हुआ, जिसके के बाद आंशिक गर्मी की स्थिति रही. लेकिन, शाम ढलते ही मौसम सुहाना हो गया.