उजियारपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर गुमटी के समीप शुक्रवार को एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। मृतक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के रामपुर समथू गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन उसका शव को उठाकर ले गये। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया गया है कि मृतक जब ट्रैक पार कर रहे थे उसी समय अवध-असाम एक्सप्रेस गुजर रही थी। जिसके चपेट में युवक आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।