रोहतास की Viral Girl ने जीता नीतीश कुमार का दिल, शराब पर गीत सुनकर सीएम ने सलोनी को दिया आशीर्वाद

बिहार में लागू शराबबंदी को हमेशा ही चर्चा का विषय रही है. विपक्षी दलों से लेकर गठबंधन की सत्ता के ही कुछ नेता इसे खत्म करने को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फैसला बताते रहे हैं. इसके चलते आए दिन शराब को लेकर कोई न कोई बवाल होता रहता है. कभी जहरीली शराब से मौतों की खबर आती है, तो कभी शराब का विरोध होता है. इस बीच शराब बंदी के पक्ष में नशामुक्ति पर गाना गाने वाली बिहार के रोहतास इलाके की सलोनी कुमारी का अंदाज सीएम नीतीश को काफी पसंद आया है.

विकास कार्यों का जायजा लेने निकले सीएम नीतीश कुमार रोहतास पहुंचे तो उन्होंने मध्य विद्यालय पतलुका की छात्रा सलोनी कुमारी से मुलाकात की है. नशा मुक्ति पर गीत गाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सलोनी ने मुख्यमंत्री को भी अपनी मधुर आवाज में शराब पर गीत गाकर सुनाया. यह गाना नीतीश कुमार को काफी पसंद आया था.

IMG 20220723 WA0098

बता दें कि सलोनी की आवाज लोगों को काफी पसंद आई. इस दौरान सीएम नीतीश के अलावा उनकी विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, जमा खां, विधायक राजेश गुप्ता, संतोष मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री समेत सभी लोग जोर से तालियां बजाने लगे इसके बाद नीतीश कुमार ने छात्रा सलोनी को आशीर्वाद दिया.

new file page 0001 1

गौरतलब है कि रोहतास जिले की छात्रा सलोनी कुमारी नशा मुक्ति पर गीत गाकर रातोंरात वायरल हो गई थी. सलोनी का गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया यूजर्स सलोनी के इस वीडियो को पसंद कर रहे थे और सलोनी ने यह गाना कई सरकारी कार्यक्रमों में भी गाया था.

1 840x760 1

IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230202 WA0154Post 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published.