विकास वैभव ने छुट्टी से लौटते ही मांगा ट्रांसफर, जानिए IPS को किस बात का सता रहा डर

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के आईपीएस होमगार्ड के आईजी विकास वैभव विकास वैभव बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्विटर पर अग्निशमन एवं होमगार्ड सर्विसेज की डीजी शोभा ओहतकर पर विकास वैभव ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. लेकिन विकास वैभव को अब जान के खतरे का डर सता रहा है. सोमवार को आइजी विकास वैभव ने गृह विभाग को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी है. विकास वैभव ने अपने इस पत्र में तमाम हालातों का सिलिसलेवार विवरण दिया है. उन्होंने अपने इस पत्र में ट्रांसफर की मांग रखी है. आवेदन में उन्होंने उन हालातों का जिक्र किया है जिसमें कथित तौर पर होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर ने उन्हें प्रताड़ित किया है.

new file page 0001 1

एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं

छुट्टी से लौटते ही IG विकास वैभव ने गृह विभाग को पत्र लिख कर कहा कि मैं कई महीनों से प्रताड़ित हूं, मैं और मेरा परिवार मानसिक तौर पर बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं है. वर्तमान स्थिति में मेरे लिए एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं है. मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है इसलिए मुझे दूसरे विभाग में भेजा जाए. विभाग नहीं बदलने पर विकास वैभव ने अवकाश की मांग की है.

Prabhatkhabar2023 02735889de 456e 4a6a 94dc 63e74cee2905vv

1 840x760 1
‘ब्लडी आईजी गेट आउट कह कर बैठक से निकाला’

आईपीएस विकास वैभव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘दिनांक 08.02.2023 को क्रय समिति की बैठक के दौरान महानिरीक्षक सह महासमादेष्टा महोदया द्वारा मुझे सभी के समक्ष तीन बार Bloody IG कहा गया और पुलिस महानिरीक्षक सह उप समादेष्टा-II श्री बिनोद कुमार को अपमानित करके और Get Out कहकर सभाकक्ष से निकाल दिया गया. इन कारणों से मैं अत्यंत विचलित और मानसिक रूप से परेशान हो गया और बैठक के बाद हुए अपमान के कारण मुझे पूरी रात नींद नहीं आई.

Prabhatkhabar2023 0266ab84f4 92e4 4ebe a1bc e2460534656bvv1

आईपीएस विकास वैभव ने चिट्ठी में आगे लिखा कि मेरे समझ में नहीं आ रही थी कि क्या किया जाए. उसी मनोदशा में देर रात्रि 1.43 बजे मुझे एक ट्वीट करने की इच्छा हुई और मैंने ट्वीट कर दिया. परंतु कुछ मिनट बाद ही मुझे लगा कि ट्वीट नहीं करते हुए मुझे सरकार को अवकाश के लिए आवेदन देना चाहिए और मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट डिलीट करने के पश्चात ट्वीट के प्रसारण में मेरी कोई भूमिका नहीं है.’

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published.