बिहार: गाड़ी लौटाओ, नहीं तो कूद जाऊंगा; ट्रक छुड़ाने के लिए वन विभाग के गेट पर चढ़ा मालिक

बिहार के मोतिहारी में एक ट्रक मालिक की हरकत ने जिला प्रशासन के हाथ पाव फूला दिए हैं. ट्रक मालिक के अजीबोगरीब हरकत से वन विभाग का प्रशासनिक महकमा परेशान है. दरअसल ट्रक जब्त किए जाने के बाद एक ट्रक मालिक वन विभाग के मुख्य गेट पर चढ़ गया है आत्महत्या करने की बात कर रहा है. इसके बाद लोगों की भीड़ वन विभाग के गेट के बाहर जमा है. ट्रक मालिक एक रस्सी लेकर भी छत पर चढ़ा है. वह फंदे से लटक कर जान देने की बात कह रहा है.

इसके बाद ट्रक मालिक को गेट के उपर से उतारने की कोशिश की जा रही है. इधर एहतियातन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. और गेट के नीचे डाल बिछाकर ऊपर चढ़े ट्रक मालिक को उतारने की कोशिश कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक सफल नहीं हुए हैं.

IMG 20220723 WA0098

शाम चार बजे तक तक की मोहलत

ट्रक मालिक का कहना है कि अगर आज 4 बजे तक उसकी ट्रक नहीं छोड़ी गई तो वह गेट से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे. दरअसल यूपी के मुजफ्फरनगर के मनोज कुमार की ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया था. जब ट्रक को पकड़ा गया था तब उसपर लकड़ी लदा था. इसके बाद से मनोज कुमार ट्रक छुड़वाने के लिए लगातार वन विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहा था. और जब ट्रक नहीं छूटी तो वह गेट पर चढ़ गया है और आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है.

new file page 0001 1

वन विभाग कहा- TP एक्ट के तहत जब्त ट्रक

इधर मामले में वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले साल उक्त ट्रक को वन विभाग ने टीपी एक्ट के तहत जब्त किया था. तब ट्रक पर लकड़ी लदा था. जिसकी नोटिस उक्त ट्रक मालिक को दिया गया है पर नोटिस का जवाब देने के बजाए ट्रक छोड़ने के लिए दवाब बनाने की कोशिश उक्त ट्रक मालिक के द्वारा किया जा रहा है.

IMG 20221203 WA0074 01

पहले किया था ट्रक मालिक ने अनशन

ट्रक मालिक ने वन विभाग के कार्यालय के सामने घरना भी दिया था. ट्रक मालिक ने गेट के उपर से बताया कि पहले उसने गाड़ी छुड़वाने के लिए गेट के बाहर अनशन पर बैठे थे. तब उन्हें ट्रक छोड़ने का आश्वासन दिया गया इसके बाद उन्होंने अनशन खत्म किया था.

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled1 840x760 1IMG 20230109 WA0007IMG 20230202 WA0154Post 193 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published.