वेलेंटाइन डे: बिहार में नाती-पोते वाले 57 साल के प्रेमी व 48 साल की प्रेमिका की शादी, चोरी-छिपे मिलते धराए तो पंचायत ने किया फैसला
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गयी है। इधर बिहार में एक ऐसा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद में आजकल हो रही है।
कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के बरेटा गांव में पंचों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए प्रेमी प्रेमिका की शादी करवा दी। सबसे हैरत करने वाली यह है कि दूल्हा की उम्र 57 वर्ष तथा दुल्हन की उम्र 48 वर्ष है। दोनों दूल्हा और दुल्हन के पास नाती, पोता से भरा हुआ परिवार है। जब यह बात प्रेमिका के पुत्र तथा पुत्रवधू समेत परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने प्रेमिका को घर से बेदखल कर दिया।
इधर प्रेमी के पुत्र एवं पुत्रवधू सहित परिजनों ने उसे भी उसे घर से निकाल दिया। पंचों ने प्रेमी तथा प्रेमिका के परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। दोनों के परिजनों ने इस शादी का पुरजोर विरोध किया, लेकिन पंचों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका की सहमति के बाद शादी करवा दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इंद्र चौधरी का तीन साल से महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन मामले की भनक परिजनों को नहीं थी। प्रेमी इंद्र चौधरी तथा प्रेमिका को गांव वालों ने रविवार की रात्रि आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा था।आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद गांव वाले प्रेमी और प्रेमिका को जमकर मारपीट की थी। मारपीट के बाद गांव के लोगों के बीच इसकी सूचना दी गई थी। पंचों ने प्रेमी तथा प्रेमिका का सहमति के बाद दोनों की शादी दी गई। गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतनी ज्यादा उम्र में अपने घर परिवार को छोड़कर आखिर क्यों दोनों ने शादी रचा ली।
यह प्रेम प्रसंग का मामला पिछले 3 वर्षों से चल रहा था। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं थी। अगर समय रहते परिजनों को भनक होती तो आज ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता। फिलहाल गांव में कौतूहल बना हुआ है।