समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

एक हफ्ते में 10वीं बिहार बोर्ड एग्जाम, अब BSEB ने परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम की शुरुआत होने में महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. इससे पहले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से मैट्रिक एग्जाम को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया गया है. दरअसल, Bihar Board ने 10वीं क्लास के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया है. रिपोर्टिंग टाइम इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को एग्जाम हॉल में एंट्री के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में Bihar Board Exam में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम बेहद जरूरी है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम के लिए पहले रिपोर्टिंग टाइम 10 मिनट था. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स को पेपर की शुरुआत होने से 10 मिनट पहले पहुंचना था. हालांकि, अब इसे बदल दिया गया है. इसके तहत अब स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स समय से पहले एग्जाम हॉल पहुंच पाएं. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल की टाइमिंग का ख्याल रखते हुए समय से पहले पहुंचना होगा.

IMG 20221030 WA0004

क्या है रिपोर्टिंग टाइम?

BSEB द्वारा किए गए बदलाव के तहत पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. इस तरह स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा. वहीं, अगर दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर की शिफ्ट की बात करें, तो इसके लिए एग्जाम की शुरुआत 1.45 बजे होना है. ऐसे में स्टूडेंट्स को 1.15 बजे तक एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

new file page 0001 1

IMG 20230202 WA0154

BSEB ने इस बात की भी जानकारी दी है कि किसी भी परिस्थिति में स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम के बाद आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि वे एग्जाम शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचने की कोशिश करें. स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर जाते समय जाम आदि का ख्याल रखें.

1 840x760 1

कब शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम?

बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के फाइनल एग्जाम की शुरुआत 14 फरवरी से होने वाली है. 10वीं क्लास के एग्जाम 22 फरवरी को खत्म हो जाएंगे. फिलहाल 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम करवाए जा रहे हैं. इस दौरान नकल की कई घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर पेपर लीक के भी मामले सामने आए हैं. इस वजह से बोर्ड पर सवाल भी उठ रहे हैं.

IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 193 scaled