समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 9वीं क्लास के छात्र ने बनाया अनोखा ड्रोन, 250KM प्रति घंटा तेज है गति, ऐसे आया बनाने का जज्बा

पहली बार हवा में ड्रोन को उड़ते देख पूर्णिया के 9वीं के छात्र को मन में ख्याल आया कि मैं भी कुछ ऐसा करूं. इसके बाद गोवा अपने सपनों को पूरा करने में लग गया 9 महीने के बाद उसका सपना हकीकत बनकर आसमान में 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ने लगा. बात हो रही है पूर्णिया के अभिराज की जिसने बहुत कम खर्च में स्मार्ट फीचर से लैस ऐसा ड्रोन बनाया जो किसानों के साथ प्रशासन की भी मदद करेगा.

ड्रोन बनाने में आई 18 हजार रुपये लागत

पूर्णिया के लाल अभिराज अभी 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं. अभिराज ने बताया कि पहली बार ड्रोन उड़ते देखा था, उसके बाद मुझे भी इसको बनाने का आइडिया आया. इसके बाद अपने सपनों को हकीकत में बदलने में जुट गया. इंटरनेट और स्कूल शिक्षक की मदद से 9 महीने के मशक्कत के बाद ड्रोन बनाया. यह किसानों और पुलिस को काफी मदद करेगा. यह बहुत ही एडवांस है.

IMG 20220723 WA0098

250 KM/ प्रति घंटा की स्पीड

अभिराज ने बताया कि इस ड्रोन में कई तरह के स्पेशल स्मार्ट फीचर्स है. इसमें क्रॉप एनालाइजर लगा हुआ है. इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा इस पिक्चर के माध्यम से किसान में देख सकते हैं कि किस खेत में कौन सी फसल डैमेज है. पुलिस भी इसको अपने उपयोग में ला सकते हैं. इसके माध्यम से पुलिस सर्विलांस में इसका उपयोग कर सकते हैं. साथ ही फॉरेस्ट एरिया में भी आराम से जा सकता है, जो कि उसका रेंज 5 किलोमीटर है. और इसकी स्पीड 250 km प्रति घंटा है.

IMG 20220728 WA0089

अब तक नहीं देखा ऐसा ड्रोन

अभिराज एसके मिशन में 9वीं का छात्र है. अभिराज के शिक्षक अजय सिन्हा ने बताया की यह लड़का पूर्णिया का होनहार लड़का है. जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से 9 महीने की मशक्कत के बाद इस ड्रोन को तैयार किया है. अपने पहले प्रयास से एक ऐसा ड्रोन बनाया है जिससे किसानों और प्रशासनिक विभाग को कई तरह के लाभ मिलेंगे. स्कूल लेवल पर शायद ही इस तरह का कारनामा किसी छात्र ने किया होगा.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 183