समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बगल में बैठे थे जीतन राम मांझी, नीतीश के फिर से पाला बदलने वाले उनके बयान पर तेजस्वी ने कही ये बात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में गया में एक बयान दिया था कि अगर नीतीश कुमार बिहार के हित में फिर से पाला बदलते हैं तो वो इसका स्वागत करेंगे. इस बयान को लेकर बीते सोमवार को उस वक्त तेजस्वी यादव से सवाल किया गया जब उनके साथ खुद जीतन राम मांझी बैठे थे. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन पूरा मजबूत है. जीतन राम मांझी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी हमलोगों के अभिभावक हैं. हम लोग जो भी निर्णय लेते हैं एक साथ लेते हैं. तेजस्वी यादव सोमवार को जहानाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में जीतन राम मांझी भी मौजूद थे. तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम लोगों ने बिहार से भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ा है. जब-जब बीजेपी हारती है तो हिन्दू मुसलमान करती है. दंगा करवाने का काम करती है. ये बिहार की धरती है जो उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना भी जानती है.

IMG 20210427 WA0064 01

‘थोड़ा दिन और इंतजार कीजिए, पूरा होगा वादा’

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आज वो सरकार में हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, लोगों को नौकरियां दे रहे हैं. यह देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 75 हजार लोगों को नियुक्त पत्र दे रहे हैं. सरकार बने आठ साल हो गए. प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. अगर दिए होते तो आज 16 करोड़ लोगों को रोजगार मिल गया होता. तेजस्वी ने कहा कि थोड़ा दिन और इंतजार कीजिए हम लोग हर वादे को पूरा करेंगे.

IMG 20221021 WA0082

तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही 1.5 लाख नौकरी देंगे, और विभागों में नौकरी होगी वह अलग होगी. कार्यक्रम के समापन के बाद सभा स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट और एक्टिव रहने के साथ-साथ कई निर्देश दिए. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि मौजूद थे.

JPCS3 01

1 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221021 WA0064 01IMG 20221017 WA0000 01Banner 03 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074