समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मुकाबले में डेड बॉल को लेकर हुआ विवाद, जानिए क्या है ICC का नियम… l

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के मैच में फ्री हिट पर विराट कोहली के आउट होने के बाद दौड़ कर लिए गए रन को लेकर विवाद पैदा हुआ. इस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैदान पर अंपायर से ऐतराज जताया था. मैच के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी इसे मुद्दा बनाया जबकि जो भी मैच में हुआ वह आईसीसी के नियम के मुताबिक ही था.

भारत को अंपायर ने दिए 3 रन

आईसीसी ने अपने नियम में इस बात को साफ किया है कि किसी बल्लेबाज को कोई फ्री हिट मिलती है और वह इस पर आउट हो जाता है तो दौड़ कर रन ले सकता है. इस दौरान जितने भी रन बल्लेबाज दौड़ कर हासिल करेगा वह स्कोर में जोड़े जाएंगे. फ्री हीट पर अगर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट पर जा टकराती है तो बल्लेबाज दौड़ कर रन ले सकता है. बल्लेबाज द्वारा लिए गए रन को कुल स्कोर में जोड़ा जाएगा. वहीं जो गेंद बिना बल्ले से लगे विकेटों पर जा टकराती है तो जो रन दौड़ कर लिया जाएगा वो एक्ट्रा में गिना जाएगा.

IMG 20221021 WA0082

विराट कोहली को आखिरी ओवर में जो फ्री हिट मिली थी उस पर वह नवाज की गेंद पर बोल्ड हुए और गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ था. इस दौरान जो रन दौड़ कर लिए गए वो बाई के तौर पर टीम के खाते में जोड़े गए. तो मैच के दौरान जो 3 रन भारत को अंपायर ने बाई के रूप में दिए वो नियम के मुताबिक ही थे.

क्या कहता है आईसीसी की नया नियम

आईसीसी के नियम 20.1.1 के मुताबिक बॉल डेड तभी मानी जाएगी जब गेंद पूरी तरह से विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में पहुंच जाए और एक्शन पूरी तरह से खत्म हो जाए.

आईसीसी के नियम 20.1.1.2 में बताया गया है कि बाउंड्री लग जाने के बाद एक्शन पूरा हो तभी उस गेंद तो डेड माना जाएगा.

नियम 20.1.1.3 में इस बात का जिक्र है कि जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो गेंद डेड माना जाएगा. (डेड का मतलब रन लेने की कोई कोशिश बेकार मानी जाएगी)

Banner 03 01

आखिरी ओवर का विवाद और पूरा किस्सा

20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हुए. दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लेकर स्ट्राइक विराट कोहली को दिया. तीसरी गेंद पर कोहली दो रन बनाए. चौथी गेंद पर कोहली ने शानदार छक्का जमाया और इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया. अगली गेंद मोहम्मद नवाज ने वाइड डाली. यह गेंद लीगल नहीं होने की वजह से नो बॉल पर मिली फ्रीक हिट बरकरार रही.

अगली जो गेंद डाली गई उस पर कोहली बोल्ड हो गए. फ्री हिट होने की वजह से उनको आउट नहीं दिया जा सकता था. गेंद स्टंप से टकराने के बाद छिटक कर दूर चली गई और कोहली ने इस पर भागकर 3 रन लिए. पाकिस्तान के कप्तान अंपायर से बहस करने पहुंच गए क्योंकि उनके हिसाब से गेंद डेड हो जानी चाहिए थी और रन नहीं दिया जाना था. दिनेश कार्तिक अगली गेंद पर स्टंप हो गए. नए बल्लेबाज अश्विन ने आकर स्ट्राइक ली और नवाज ने वाइ़ड डाली. आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अश्विन ने भारत की जीत पक्की की.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221021 WA0064 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150