बिहार की लिट्टी और हैदराबादी बिरयानी की AI ने बनाई ऐसी फोटो, देखने वाले तो देखते ही रह गए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
कल्पनाओं के संसार में एआई एक अलग ही पंख लगा देता है, जिसका नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देखने को मिलता है। सोशल मीडिया में कई एआई की तरफ से बनाई हुई तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं। मगर उनमें से चंद ऐसी होती हैं जिसकी चर्चा की जाती है। हाल के दिनों में एआई की तरफ से बनाई तस्वीरों का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं। ये तस्वीरें भारत के अलग-अलग शहरों की मेट्रो ट्रेन पर आधारित हैं, और वहां की मशहूर चीजों को दिखा रही हैं।
वायरल हो रहे पोस्ट में अलग अलग शहरों की मेट्रो ट्रेन की कल्पना की गई है। इन मेट्रों के अंदर की तस्वीरों को उस जगह की थीम के साथ तैयार किया गया है। मसलन बिहार का फेमस लिट्टी और हैदराबादी बिरयानी को इन तस्वीरों में जगह दी गई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं।
sahixd नाम के इंस्टाग्राम यूजर का प्रोफाइल एआई की तरफ से तैयार से बनाई गई तस्वीरों से पटा पड़ा है। इस हैंडल पर नियमित रूप से एआई के अनोखी कला की कुछ झलक दिखाई देती रहती हैं। बताया जा रहा है कि तस्वीरों को शेयर करने वाला यूजर मिडजर्नी नामक एआई टूल का उपयोग करके इन ऐसी कल्पनाओं से भरी तस्वीरों को बनाता है। इस बार यूजर ने भारत के महानगरों की तस्वीरें पोस्ट कीं। यूजर के पोस्ट में बिहार का लिट्टी, हैदराबाद का बिरयानी, यूपी के माफिया, नागपुर के संतरे इत्यादि नजर आ रहे हैं।