समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जंक्शन पर 3 वर्षीय बच्ची बरामद, परिजनों का अब तक नहीं चला सुराग, बच्ची ने सिर्फ कहा- “मम्मी उधर गई है”

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने लगभग तीन वर्ष की एक रोती हुई बच्ची को बरामद किया। फिलहाल बच्ची के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गश्ती के दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक पी.के. चौधरी और एस.एस. कुमार के साथ आरक्षी विजय कुमार को एफओबी के पास बच्ची रोती हुई दिखाई दी। मौके पर यात्रियों की भीड़ जुट गई थी। भीड़ को हटाकर महिला आरक्षी ने बच्ची से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ रही।

बच्ची ने मेहंदी रंग का छींटदार टॉप और स्कर्ट पहन रखा था तथा सांवली रंग की थी। आरपीएफ ने तत्काल सहयोग कार्यालय से संपर्क कर स्टेशन पर उद्घोषणा कराई, लेकिन कोई परिजन सामने नहीं आया। इसके बाद बच्ची को आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाया गया और महिला आरक्षी सुमन मीणा की देखरेख में सुरक्षित रखा गया।

घटना की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर को दी गई। सूचना मिलने पर काउंसलर संगीता कुमारी अपनी टीम के साथ पोस्ट पहुंचीं और बच्ची से पूछताछ की, लेकिन बच्ची केवल इतना ही बता सकी कि “मम्मी उधर गई है।” वहीं, बताया गया है कि इसी दिन प्लेटफॉर्म संख्या चार पर रेड रेस्क्यू अभियान के तहत आठ बाल श्रमिकों को भी मुक्त कराया गया है।

समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर 8 बाल श्रमिक मुक्त, बहला-फुसलाकर असम ले जाया जा रहा था मजदूरी कराने :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150