समस्तीपुर में सनातन रक्तदान समूह द्वारा माता के दरबार में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

समस्तीपुर : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरानी दुर्गा स्थान वैनी पूसा रोड स्थित माता भगवती के दरबार में विसर्जन यात्रा से पूर्व सनातन रक्तदान समूह के सौजन्य से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भगवती की प्रतिमा के समक्ष रक्तवीरों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। शिविर का उद्घाटन पूजा समिति के पदाधिकारी सुमित कुमार, संजय सिंह, सुधांशु मुंशी तथा सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल ने स्वयं रक्तदान कर किया। इनके नेतृत्व में कुल 76 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया।
आयोजकों ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे अवसर पर रक्तदान शिविर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। यदि सभी पूजा समितियाँ इस तरह के सामाजिक कार्यों में आगे आएँ तो बिहार ही नहीं, पूरा देश एक कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। इससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है और माता भगवती का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

रक्तदान करने वाले प्रमुख रक्तवीरों में रमन कुमार चौधरी, राम रतन कुमार, सत्यप्रकाश मौर्य, सचिन कुमार, जय कृष्णा दास, पप्पू सिंह कुशवाहा, रणधीर कुमार, रणवीर कुमार सिंह, अमर कुमार, संजय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, विजय नारायण राय, बिपिन कुमार, हर्ष वर्धन, विकाश कुमार, अमरजीत कुमार, पप्पू महतो, अभिनव कुमार, नवीन कुमार, अजीत कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, अर्जुन कुमार, मिथलेश कुमार, अमरदीप कुमार, रितेश कुमार, अमित कुमार, सनी गिरी, गुड़िया कुमारी, कृष्ण देव कुमार, सुधांशु कुमार,

अविनाश कुमार, माधव कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजेश दास, सुमित कुमार, सुरेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, हर्ष कुमार ठाकुर, रंजन कुमार शर्मा, दिनेश ठाकुर, जीतेन्द्र कुमार, प्रेमशंकर कुमार, नवनीत कुमार, विवेक कुमार, अरविंद महतो, आदित्य कुमार ठाकुर, नंद कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, अभिनंदन कुमार, नीतिश कुमार शर्मा, गोविन्द कुमार, प्रभात कुमार, कमलेश कुमार, सौरभ कुमार, सत्यम कुमार, गुलशन कुमार, केशव कश्यप, अवतार साही, राकेश कुमार साह, आशुतोष कुमार, श्याम बाबू कुमार, अवधेश राय, राहुल कुमार, ज्ञान प्रकाश, भावेश शर्मा और मनीष कुमार ठाकुर शामिल थे। रक्त संग्रहण का कार्य रेड क्रॉस सोसाइटी, समस्तीपुर की टीम द्वारा संपन्न किया गया।






