ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते; समस्तीपुर RPF ने नाबालिग को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा
समस्तीपुर : आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया के निर्देश पर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को समस्तीपुर स्टेशन पर एक नाबालिग को रेस्क्यू कर उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी ने बताया कि आरपीएफ कर्मी ब्रिजेन्द्र सिंह व सुमन मीना प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रेस्क्यू अभियान चला रहे थे। इसी दौरान दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन आकर रूकी। ट्रेन रुकते ही एक नाबालिग परेशान स्थिति में नजर आयी। पूछताछ करने पर उसने नाम पूजा कुमारी एवं घर मधुबनी जिला बताया।
आरपीएफ ने उसे तत्काल आरपीएफ पोस्ट लाकर खाना खिलाया एवं इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया। उधर आरपीएफ पोस्ट पर उक्त नाबालिग का आरपीएफ ने काउंसलिंग। बाद में उसे जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के समन्वयक दीप्ति कुमारी, सीएसडब्लू स्मृति कुमारी, शुभम कुमार, हेल्प लाइन समस्तीपुर के प्रतिनिधि शंकर कुमार मल्लिक को अग्रेतर कार्रवाई के लिये सौंप दिया गया।

