समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने छठ सीढ़ी घाट व सड़क समेत तीन योजनाओं का किया उद्घाटन
समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों की श्रृंखला में शनिवार को स्थानीय विधायक एवं बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक शाहीन ने जितवारपुर खिरहर पोखर में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ सीढ़ी घाट, शहर के प्रसाद घाट व नीम घाट के बीच नदी तट पर 28.9 लाख रुपये की लागत से बने छठ सीढ़ी घाट, तथा वार्ड-26 में बांध से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क ढलान कार्य का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि “समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है। यह क्षेत्र की जनता के प्यार और उनकी आत्मीय सहभागिता का परिणाम है कि समस्तीपुर आज बिहार में विकास का उदाहरण बनता जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “जनता से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी विकास की दिशा में कार्य करते रहूंगा।” विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे विकास कार्यों की निगरानी करें और जनहित की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाया जा सके।

