कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन 20 जोड़ी पुरुष व दो जोड़ी महिला पहलवानों ने लगाया दाव-पेंच

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित दैंता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण में सर्व कल्याणी मां दुर्गा पूजा समिति सह दैता पोखर भीम अखाड़ा द्वारा शनिवार को आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, समाजसेवी दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पूजी व कुश्ती समिति के अध्यक्ष रामनाथ राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इसके बाद रामप्रीत पहलवान, योगेंद्र पहलवान, लखन पहलवान, कमल पहलवान आदि के द्वारा अखाड़ा पूजन कर किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत कमेटी की ओर से चादर माला से किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन 20 जोड़ी पुरुष व दो जोड़ी महिला पहलवानों ने दांव लगाया। जिसमें रवि नंदिनी और मंगल महम्मदपुर, कुंदन चकहबीब और बृजेश बलिया, सूरज थापा नेपाल और रवि कानपुर, उत्तम बगहा और मिथलेश मोहनपुर, दिनेश बगहा और सत्यम नेपाल की कुश्ती में मंगल पहलवान, कुंदन पहलवान सूरज थापा, उत्तम पहलवान, दिनेश पहलवान विजेता रहे।

वहीं महिला पहलवान सरिता बस्ती और सोनम हरियाणा तथा जूही बेगूसराय एवं सरिता बस्ती की कुश्ती में सोनम पहलवान और सरिता पहलवान विजेता बने। वहीं रितेश बगहा और जमशन, राजू खगड़िया और धीरेंद्र नंदिनी, एहसान बगहा और समीर नंदिनी, रंजीत गोरखपुर और सनी दिल्ली, रोहित गोरखपुर और दिगंबर खगड़िया, मुकेश बगहा और अंकुश नंदिनी, रविंद्र नंदिनी और करण कटिहार लकी नंदिनी और नीरज, अमरेश खगड़िया और संतोष इलाहाबाद, नवीन बगहा और दिगंबर खगड़िया, गोलू बगहा और रुपेश दलसिंहसराय, मुकेश बगहा और भोला मोहनपुर, रितेश बगहा और अंकित मोहनपुर, सोनू बगहा और भोला मोहनपुर की भी कुश्ती हुई।

निर्णायक मंडली में रामप्रीत पहलवान,कमल पहलवान थे। दर्शकों को आंखों देखा हाल अमर कुमार चौधरी सुना रहे थे। मौके पर कुश्ती कमिटी के उप स्वागताध्यक्ष शीलवन्त कुमार राय, संयोजक रणवीर कुमार विनोद, सचिव रंजीत पौदार, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, समाजसेवी दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, सतीश झा, मंटुन राय, पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामप्रवेश राय के अलावा कमेटी के सभी सदस्य के अन्य गणमान्य लोग व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।






