समस्तीपुर : करवा चौथ के दिन पत्नी ने पति से मांगे ₹500, नहीं देने पर खा ली जहर की गोली, हालत गंभीर

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र से करवा चौथ के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति से मोबाइल पर ₹500 की मांग की, लेकिन पैसे न मिलने पर नाराज होकर जहरीली दवा खा ली। महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना बिथान थाना क्षेत्र के मालसर गांव की है। पीड़ित महिला की पहचान राजेश ठाकुर की पत्नी सोनी देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया है कि सोनी देवी ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था और हाथों में मेहंदी भी रचाई थी। व्रत के दौरान उन्होंने पति से त्योहार के सामान के लिए मोबाइल पर ₹500 मांगे, लेकिन पति ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सोनी देवी ने गुस्से में घर में रखी जहरीली दवा पी ली। कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में उन्हें बिथान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
सोनी देवी के पति राजेश ठाकुर असम के गुवाहाटी में एक सैलून में काम करते हैं। दंपती के तीन बच्चे हैं जो 10 वर्षीय शनि कुमार, 8 वर्षीय आंचल कुमारी और 6 वर्षीय आर्यन कुमार है। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉ. दशरथ कुमार की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया है। उनका कहना है कि छोटी-सी बात ने एक परिवार को संकट में डाल दिया है।







