समस्तीपुर में युवती से छेड़खानी के आरोप में पीड़िता के भाइयों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल, FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में एक मोबाईल दुकानदार की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में मार खाते दिख रहा शख्स शहर के थानेश्वर मंदिर के पास ही मोबाइल दुकान चलाता है। आरोप है कि उसने पुरानी पोस्ट आफिस रोड में एक युवती से छेड़खानी की थी। इसके बाद युवती के परिजनों ने एक बंद कमरे में ले जाकर मोबाईल दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बना लिया।
पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि Samastipur Town नहीं करता है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित मोबाइल दुकानदार मुकेश कुमार ने नगर थाने में चार नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।