विद्यापतिनगर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह टुनटुन; उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का भी हुआ निर्विरोध निर्वाचन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- प्रखंड अंतर्गत सभी 14 पंचायतों के सरपंचों की एक अहम बैठक सहिट पंचायत के सरपंच रेणु देवी के मलकलीपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक के दरम्यान प्रखंड सरपंच संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के निर्वाचित सरपंचों के बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित विभिन्न पदों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में प्रखंड सरपंच संघ का गठन किया गया। जिसमें मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के सरपंच रंजीत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को प्रखंड सरपंच संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं बढ़ौना पंचायत के सरपंच प्रेम कुमार पासवान को उपाध्यक्ष, शेरपुर के सरपंच कुमार विजय भूषण उर्फ ओम जी को कोषाध्यक्ष जबकि गढ़सिसई पंचायत के सरपंच रामनरेश साह को निर्विरोध रूप से सचिव बने।
प्रखंड सरपंच संघ के गठन के बाद सभी सरपंचों ने निर्विरोध निर्वाचित पदधारकों को फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। मौके पर मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के सरपंच चतुर्भुज प्रसाद सिंह, नरेश कुमार महतो, सविता कुमारी, रामचन्द्र पासवान, सुरेश महतो, अशोक ठाकुर, रेणु देवी, नीलम देवी, रुकमणी देवी आदि सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि और समर्थक मौजूद रहे।