कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी मामले में समस्तीपुर साइबर पुलिस ने ढाई लाख रिकवर कर पीड़ित को लौटाये
समस्तीपुर : एचसीएफ नामक कंपनी में निवेश के नाम पर वर्ष 2023 में हुए धोखाधड़ी मामले में साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुर मधुटोल निवासी संजय कुमार दास के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी मामले में ढाई लाख रुपये रिकवर कर एक पीड़ित को लौटाया है। जांच के क्रम में पता चला की इस मामले में कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई थी। इस कंपनी में बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने भी पांच लाख रुपये का निवेश किया था। साइबर थाना की पहल पर बुधवार को ब्रजेश कुमार सिंह को 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि वापस कराई गई।
इसी तरह, पूसा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राकेश कुमार द्वारा दर्ज एक अन्य साइबर ठगी मामले में भी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये की राशि वापस दिलाई गई है। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

