‘समधन, बेटा, बहू… बाकी का 12 ग्राम किसके लिए मांग रहे है मांझी जी?’, केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर बोले यूजर्स
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। इस बीच महागठबंधन और एनडीए दोनों ही दलों में सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत अभी तक नहीं हो पाई है। एनडीए में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी 15 सीट मांग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा उन्हें 7 से 8 सीट देने को तैयार है। इस बीच मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं।
जीतनराम मांझी ने X पर लिखा,
हो न्याय अगर तो आधा दो,
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगें,
परिजन पे असी ना उठाएंगे”
“हो न्याय अगर तो आधा दो,
यदि उसमें भी कोई बाधा हो,
तो दे दो केवल 15 ग्राम,
रखो अपनी धरती तमाम,
HAM वही ख़ुशी से खाएंगें,
परिजन पे असी ना उठाएँगे”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 8, 2025
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेने लगे। एक यूजर ने लिखा, “समधन, बेटा, बहू… बाकी का 12 ग्राम किसके लिए मांग रहे है मांझी जी?” वहीं एक पवन रंजन नाम के यूजर ने लिखा, “मतलब माझी प्राइवेट लिमिटेड 15 सीट चाहती है, मगर मिलेगा नहीं। जो भी मिले, मूल बात तो यह कि टिकट किसको मिलेगा? परिवार में ही बंट जाएगा, बाकी दलित झंडा उठाने का काम करेंगे।”

