समस्तीपुर: ससुराल में संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद, करीब तीन वर्ष पूर्व किया था लव मैरिज

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामनाथपुर छतौना वार्ड संख्या-6 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी स्व. राम बालक राय के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक के चाचा संतोष राय ने बताया कि आदित्य ने करीब तीन वर्ष पूर्व महेश राय की बेटी आकांक्षा से लव मैरिज किया था। बुधवार को ही वह अपने ससुराल आया था, जिसके बाद सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है।

परिजनों के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे, तो आदित्य का शव जमीन पर पड़ा था और उसके गले पर रस्सी के फंदे का गहरा निशान था। उस वक्त उसकी पत्नी आकांक्षा कुमारी, सास और अन्य परिवारजन घर पर मौजूद थे। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह खोकसाहा स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करता था। इधर घटना के संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ससुराल पक्ष से पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी लोग मेला देखने गए थे। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






