विभूतिपुर में श्रम विभाग की छापेमारी में तीन बाल मजदूर मुक्त, संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज
फाइल फोटो : सांकेतिक
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर तीन बाल मजदूरों को बरामद कर मुक्त कराया गया। तीनों बच्चों को क्रमशः साखमोहन स्थित गोलू रेस्टोरेंट एंड केक शॉप से, देसरी स्थित फूड सिलेक्शन ढाबा से व राजा ऑटो सर्विस सेंटर से मुक्त कराया गया। छापेमारी के दौरान बाल श्रमिकों को मुक्त कर नियोजन प्रतिष्ठान के संचालकों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस कार्रवाई में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार, पटोरी के मनीष कुमार, दलसिंहसराय के कृष्ण कुमार, रोसड़ा की वेदवती कुमारी, ताजपुर के सुरभित कुमार, हसनपुर की सुनीति कुमारी, सरायरंजन के प्रकाश कुमार, कल्याणपुर के राजीव कुमार, प्रयास संस्था से मुकेश कुमार व कमलेश कुमार चौधरी तथा बीएनएस बिहार से सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

