शिक्षक दिवस पर विभूतिपुर में उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : शिक्षक दिवस के अवसर पर बीआरसी विभूतिपुर के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) जमालुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के स्वाभाविक प्रेरक अगुआ होते हैं। वे अपनी मेहनत से राष्ट्र निर्माण की धुरी गढ़ते हैं। किसी शिक्षक को सम्मानित होते देख अन्य शिक्षक भी उत्कृष्ट बनने की दिशा में प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने की। उन्होंने शिक्षकीय दायित्व को व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझाया। कार्यक्रम का संचालन राजा राम महतो ने किया, जबकि प्रखंड लेखापाल एवं मुख्य सूत्रधार योगेश कुमार ने इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिसमें कक्षा 1 से 5 में मध्य विद्यालय नरहन की नीतू कुमारी, कक्षा 6 से 8 में उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्रख के गौरव कुमार, कक्षा 9 से 10 में उच्च माध्यमिक विद्यालय बाज़िदपुर बम्बइया श्रुति कुमारी, कक्षा 11 से 12 में +2 एसआरजे उच्च विद्यालय चकहबीब नीतू सिंह शामिल है। इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षा सेवक प्रेमजीत राम को उत्कृष्ट शिक्षा सेवक के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं, 29 पंचायतों के एकीकृत संसाधन केंद्र समन्वयकों में से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राजीव रंजन (कल्याणपुर) को उत्कृष्ट समन्वयक घोषित कर सम्मानित किया गया। इनका चयन 5 सदस्यीय कमिटी द्वारा करीब 15 मानदंडों के आधार पर किया गया।

मौके पर चयन कमिटी के सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह, राजकुमार चौधरी, प्रमोद कुमार प्रसाद, प्रियरंजन ठाकुर, रत्नेश कुमार समेत शिक्षक नेता संजीव कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, राजेश, शमशेर अली, विजय कुमार ठाकुर, ललितेश्वर प्रसाद, प्रशांत कुमार, विनय कुमार सिंह, विनय वाजपेई सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षिका, समन्वयक और संचालक उपस्थित रहे।






