नाबालिग के अगवा मामले में मुफस्सिल थाने पर संदिग्ध युवक से SP ने की पूछताछ, SIT का किया गठन, कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर गांव से हथियार के बल पर 17 वर्षीय किशोर के अगवा मामले को लेकर एसपी अशोक मिश्रा लगातार नजर बनाये हुए है। अपहृत किशोर के बरामदगी को लेकर एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी और डीआईयू समेत कई थानों की पुलिस किशोर की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है। पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्धों को उठाया भी गया है। हालांकि पुलिस के कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।
वहीं अगवा कांड को लेकर रविवार की शाम एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मुफस्सिल थाने पहुंचे। एसपी ने यहां पकड़कर रखे गये एक संदिग्ध युवक से खुद ही काफी देर तक पूछताछ की। पकड़े गये संदिग्ध युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम समस्तीपुर समेत आसपास के जिलों में लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। इधर अपह्रत युवक की मां ने कल्याणपुर थाने में पांच नामजद एक अज्ञात पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर, भागीरथपुर, वासुदेवपुर के क्रमशः राजा सहनी, भोला राय, विरेंद्र प्रसाद मुन्ना, रंजीत दास, राम प्रवेश दास व एक अज्ञात शामिल है।
अपह्रत किशोर की मां ने बताया कि अगर पुलिस पहले ही सजग होती तो यह घटना नहीं होती। नामजद आरोपियों के द्वारा पहले से ही धमकी दी जा रही थी। इसको लेकर उसने थाने से लेकर डीएसपी और एसपी तक आवेदन देकर अपने परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपियों के डर से उसने पहले ही अपनी नाबालिग पुत्री को बालिका गृह में डाल रखा है ताकि वह सुरक्षित रहे। घटना के वक्त किशोर घर पर अकेला ही था।
यहां देखें मां का बयान :