समस्तीपुर पुलिस की आम जनता से अपील, समस्याओं के समाधान के लिए करें सीधे संपर्क
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : एसपी कार्यालय द्वारा रविवार को एक सूचना जारी की गई, जिसमें आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस प्रशासन पर विश्वास बनाए रखें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक और नकारात्मक पोस्टों से सावधान रहें। इसमें कहा गया है कि पुलिस प्रशासन अपराध की रोकथाम और न्याय की स्थापना हेतु निरंतर प्रयासरत है। कुछ लोग सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता में भ्रम और अविश्वास फैलाना है।
एसपी ने समस्तीपुर वासियों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या के लिए डायल 112 का प्रयोग करें या सीधे अपने संबंधित थाना या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क करें। एसपी कार्यालय में भी हर कार्य दिवस को दोपहर 12 से 2 बजे तक जनता दरबार लगता है, जिसमें लोग अपनी समस्याएं सीधे रख सकते हैं। यदि किसी पुलिस अधिकारी से संबंधित कोई शिकायत हो, तो उसे भी बेहिचक जनता दरबार में रखें।
भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करने के लिए विशेष निगरानी इकाई से दूरभाष नंबर 9431800122 और 9431800135 तथा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से दूरभाष नंबर 0612-2215344, 7765953261 पर दर्ज कराये।