समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSPatori

अमृत स्टेशन के रूप में चयनित शाहपुरपटोरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास आज टला, लोगों में आक्रोश व्याप्त

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/पटोरी :- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित सोनपुर रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों में शुमार शाहपुर पटोरी के पुनर्विकास योजनाओं का शिलान्यास आज नहीं होगा। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनपुर रेल मंडल के चयनित 15 रेलवे स्टेशनों में मात्र 10 रेलवे स्टेशनों का ही विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा पुनर्विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें चयनित अमृत रेलवे स्टेशन शाहपुर पटोरी का नाम शामिल नहीं है। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की उपेक्षा के कारण क्षेत्र के लोगों में स्थानीय सांसद एवं रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाना है। इस योजना के तहत रेल मंडल, सोनपुर के अधीन आने वाले कुल 15 रेलवे स्टेशनों में क्रमश: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, शाहपुर पटोरी, मानसी, खगड़िया, लखमीनिया, दलसिंहसराय, ढोली, रामदयालु नगर, भगवानपुर, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, काढ़ागोला स्टेशनों का चयन किया गया था।

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

परंतु मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 15 चयनित रेलवे स्टेशनों में मात्र 10 रेलवे स्टेशनों क्रमश: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमीनिया, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर स्टेशनों पर ही रविवार को पीएम द्वारा आधुनिकीकरण एवं पुनर्विकास योजनाओं का विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में सोनपुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों की उपेक्षा की गई है उनमें शाहपुर पटोरी, काढ़ागोला, भगवानपुर, दिघवारा एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

बाइट :

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का चयन अमृत रेलवे स्टेशन के रूप में किया गया है। वैसे रविवार को इसके विकास कार्यों का शुभारंभ भले ही नहीं हो रहा है, परंतु विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन पर भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

– विनोद कुमार, आईओडब्ल्यू, रेलवे, शाहपुर पटोरी

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150