अमृत स्टेशन के रूप में चयनित शाहपुरपटोरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास आज टला, लोगों में आक्रोश व्याप्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित सोनपुर रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों में शुमार शाहपुर पटोरी के पुनर्विकास योजनाओं का शिलान्यास आज नहीं होगा। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनपुर रेल मंडल के चयनित 15 रेलवे स्टेशनों में मात्र 10 रेलवे स्टेशनों का ही विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा पुनर्विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें चयनित अमृत रेलवे स्टेशन शाहपुर पटोरी का नाम शामिल नहीं है। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की उपेक्षा के कारण क्षेत्र के लोगों में स्थानीय सांसद एवं रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाना है। इस योजना के तहत रेल मंडल, सोनपुर के अधीन आने वाले कुल 15 रेलवे स्टेशनों में क्रमश: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, शाहपुर पटोरी, मानसी, खगड़िया, लखमीनिया, दलसिंहसराय, ढोली, रामदयालु नगर, भगवानपुर, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, काढ़ागोला स्टेशनों का चयन किया गया था।
परंतु मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 15 चयनित रेलवे स्टेशनों में मात्र 10 रेलवे स्टेशनों क्रमश: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमीनिया, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर स्टेशनों पर ही रविवार को पीएम द्वारा आधुनिकीकरण एवं पुनर्विकास योजनाओं का विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में सोनपुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों की उपेक्षा की गई है उनमें शाहपुर पटोरी, काढ़ागोला, भगवानपुर, दिघवारा एवं साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है।
बाइट :
शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का चयन अमृत रेलवे स्टेशन के रूप में किया गया है। वैसे रविवार को इसके विकास कार्यों का शुभारंभ भले ही नहीं हो रहा है, परंतु विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन पर भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
– विनोद कुमार, आईओडब्ल्यू, रेलवे, शाहपुर पटोरी